what is world wide web in hindi


 (What is World Wide Web) :-

WWW DOCUMENTS  का समूह होता है जो आपस में एक दूसरे से hypertext से जुड़े हुए होते है | hypertext document में TEXT, IMAGE, SOUND etc का inclusion(समावेश) होता है WWW internet की एकservice  है| WWW का प्रयोग सबसे पहले TIM BERNERS LEE ने 1989 में CERN  laboratory में किया | world wide web मे information(सूचनाओ )को website के formमे रखा जाता है। ये websites वेब सर्वर पर hypertext files के form में  store होती है। वर्ल्ड वाईड वेब एक process हैै, जिसके जरिये हर एक  वेबसाइट को एक खास  नाम दिया जाता है। उसी नाम से उसे वेब पर पहचाना जाता है।

WWW का पूरा नाम वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web) है। इन्टरनेट और वर्ल्ड वाइड वेब का आपस में गहरा relation है जो दोनों एक दुसरे पर depend हैं। वर्ल्ड वाइड वेब informations का store होता है जो links के सकल  में होता है दरअसल यह एक ऐसी technics है जिसके जरिये  world के कंप्यूटर एक दुसरे से जुड़े हुए हैं। वर्ल्ड वाइड वेब HTML , HTTP , वेब सर्वर और वेब ब्राउज़र पर काम करता है।

 

किसी वेबसाइट के नाम को उसका URL (Uniform Resource Locator) भी कहा जाता है। जब हम किसी वेबसाइट को खोलना चाहते है, ब्राउजर program के पते वाले boxesया address bar मे उसका नाम या URL भर देता है। इस नाम की सहायता से ब्राउजर program उस सर्वर तक पहुचता है जहाॅ वह फाइल या वेबसाइट स्टोर की गयी है और उससे एक webpage हासिल  करने के बाद हमारे कम्प्यूटर पर ला देता है। उस information को व्राउजर program माॅनीटर की स्क्रीन पर show कर देता है। उस वेबसाइट पर कई hyperlinks भी हो सकते है। प्रत्येक hyperlinks किसी दूसरे  webpage  या वेबसाइट का URL बताता है। उस लिंक को click करने पर ब्राउजर उसी वेबपेज या वेबसाइट तक पहुचकर उसे userको provideकरा देता है। इस तरह  user किसी वेबसाइट को देख सकता है, जिसका URL या Name उसे पता हो।

(Features of World Wide Web):-

HyperText Information System

Cross-Platform

Distributed

Open Standards and Open Source

Web Browser: provides a single interface to many services

Dynamic, Interactive, Evolving

Graphical Interface

Hypertext Information System:- वेब पेज के document में हर एक component होते है जैसे text , graphics, object, sound यह सभी component  आपस में एक दूसरे से जुड़े होते है | इन components  को आपस में जोड़ने के लिए hypertext का use  किया जाता है |

Distributed:- www में वेबसाइट एक दूसरे से जुड़े होते है |सभी वेबसाइट में अलग अलग informations  होती है बहुत सी वेबसाइट ऐसी होती है जो दूसरे वेबसाइट से जुडी होती है| यूजर एक वेबसाइट खोलकर उससे दूसरे वेबसाइट से जुड सकता है इस  mechanism (कार्यप्रणाली ) को Distributed System कहा जाता है |

cross platform :– cross platform का meaning  होता है की वेब पेज या वेब साईट किसी भी कंप्यूटर hardware या operating System पर काम  कर सकता है|

Graphical Interface:- Present में सभी वेबसाइट में text  के अलावा video , sound  etc  inclusion रहता है | Hyperlink facility  से इन्फोर्मेशन को आसानी से देख सकते है या वेब पेज से जोड़ सकते है | dynamic website में menu , command , button आदि का यूज किया जाता है, इससे work करने में आसानी होती  है |



 (Functions of World Wide Web) :-

HTML (Hypertext markup language) एक language है | HTML hypertext link provide करता है, जो किसी यूजर को वेबसाइट से जुड़े हुए वेब पेज को एक्सेस करने में मदद करता है |

www, client server model पर Based होता है, जिसमे क्लाइंट साईट पर remote machine पर क्लाइंट साफ्टवेयर (वेब ब्राउसर) work करता है| सर्वर साईट पर सर्वर सॉफ्टवेयर work  करता है |

client के जरिये वेब ब्राउज़र के address  Bar  में url address type किया जाता है |

URL किसी भी फाइल का एड्रेस होता है, जिसके तीन भाग होते है :-

Protocol

Domain name

Path

वेब browser में दिए हुएaddress  के base  पर वेब browser दिए गए url के सर्वर से contact  करता है और  उसे url के मुताबिक साईट provide  करने का (आग्रह) insistence  करता है |

सर्वर के जरिये  url को IP address में changed  कर दिया जाता है, इससे client कंप्यूटर एक fixed  सर्वर से जुड जाता है |

जब एक बार साईट show  होती है, तो उसमे comman टेक्स्ट के अलावा   hypertext  भी होते है जिस को denote करने पर उससे relationship URL show  होता है,जब यूजर उस लिंक को क्लिक करता है तब फिर वेब browser उस url पर present पेज को show  करने का insistnce  सर्वर से करता है तथा सर्वर उस पेज को show करता है जो browser उसे यूजर के लिए show  करता है इस तरह  वेब browser काम करता है |




 


Tausif

Hi! My name is TAUSIF AHMAD I have completed B.Tech in Computer Science from Maulana Azad National Urdu University Hyderabad. I am always ready to have new experiences meet new people and learn new things. 1. I am very interested in Frontend Development. 2. I love video editing and graphics designing. 3. I enjoy challenges that enables to grow. 4. I am part time Blogger.

1 Comments

Post a Comment
Previous Post Next Post