IDE:
IDE एक development
environment है जो की
किसी भी language मे
programs develop करने मे सहायता
करता है। यह
program को बनाने और run करने
और उससे related सभी
features provide करता है। जैसे
C या C++ के window उनके programs develop करने
और उन्हे run करने
मे सहायता करती
है। जिस तरह
Photoshop की window photo
editing tool provide करता है, MS word की window Documents related tools provide करता है
उसी प्रकार Language की
IDE program से जुड़े सभी tools provide करती
है ।
Visual Basic IDE (Visual Studio):
Visual Studio .Net के सभी language के लिए
program बनाने मे help करता है।
Visual Studio मे visual basic
और अन्य कम्प्युटर
भाषाओं के लिए
programs लिखे जा सकते
हैं। Visual Basic का प्रयोग
windows Operating system के लिए applications बनाने मे किया
जाती है इसीलिए
इसके IDE भी windows के सभी
tools प्रयोग करती है
जैसे menu, toolbars, windows
etc. Visual Basic की IDE निम्नलिखित components provide करती
Menu Bar
Toolbar
Solution Explorer
Toolbox
Form Designer
Properties Window
Code Window
Object Browser
Output Window
·
Menu Bar:
Visual Basic IDE निम्नलिखित
menu provide करता है।
I. File: File menu नया project बनाने , project को
save और open करने , project add करने etc. के लिए
सुविधा प्रदान करता है।
II. Edit: यह basic editing tools provide करता है।
जैसे cut, copy, paste, find,
replace, undo, redo, delete etc.
III. View: यह menu IDE की windows को
display करने की commands contain करता है।
जैसे solution explorer,
designer, code window etc.
IV. Project: यह menu project मे नए
items add करने की command देता है।
V. Build: इसमें project को build करने के
लिए command होती हैं।
VI. Debug: इसमें debugging के लिए
command होती है।
VII. Data: यह menu database से जुड़ी
command contain करता है।
VIII. Tool: यह .Net के extra tools contain करता
है। जैसे connect to server, connect to device etc.
IX. Window: यह window arrangement command
contain करता है जैसे
tile, cascade etc.
X. Help: यह help से जुड़ी
कमांड contain करता है।
इसमे online और offline help की सुविधा
होती है।
Toolbar: toolbars menus मे
प्रोवाइड की commands के shortcut को
दिखाते है। Visual Studio IDE मे कई
प्रकार के toolbars पाये जाते
है। जो की
अलग अलग प्रकार
के कार्यों को
करने के लिए
प्रयोग किए जाते
है। इसमे standard toolbar project create करने, save, open, editing commands
(cut, copy, paste etc.), program execute करने
के लिए कमांड
रखता है। इसके
अलावा इसमे special toolbars भी
होते हैं जैसे
debug, formatting, build etc.
Solution Explorer: यह IDE
का एक महत्वपूर्ण
हिस्सा है। यह
.Net मे create किए गए
किसी भी project मे
प्रयोग की गई
सभी files की list को दिखाता
है। Visual Studio मे बनाए
गए project एक solution का हिस्सा
होते हैं। जिस
प्रकार प्रोजेक्ट program मे प्रयोग
की गई सभी
files का collection है उसी
प्रकार से solution सभी projects का
collection होता है। solution explorer मे solution मे प्रयोग
की गई सभी
files की list को explorer करता है
इसीलिए इसे solution explorer कहते है।
यह windows explorer की तरह
ही होता है।
यह project की सभी
files को आसानी से access करने
की सुविधा देता
है।
Solution Explorer मे सबसे ऊपर
एक toolbar होता है
जिसमे कुछ buttons display होती
हैं इसके बाद
इसमे solution, project और उसकी
files hierarchical रूप मे दिखाई
देती हैं। इसके
toolbar मे मुख्यतया 6 buttons होती हैं
– properties, show all files, refresh, class diagram, view designer और view code. यह buttons selected object के अनुसार
बदल जाती है।
इसमे इसके बाद
solution का नाम दिखाई
देता है। फिर
project और फिर उससे
related files दिखाई देती है।
solution Explorer इन सभी files को arrange और
access करने मे मदद
करता है। Solution Explorer मे
दिखने वाली किसी
भी फ़ाइल को
select कर उसे open किया जा
सकता है। इसमे
दिखने वाली file पर
right click करने पर दिखने
वाले context menu मे file से जुड़े
कई options दिखाई देते हैं।
जैसे – View design, view
code, cut, copy, paste, remove, delete, load, unload, set as startup,
properties, refresh etc.
इसे view menu मे जाकर
Solution Explorer command या
Ctrl + w +s key press कर open
किया जा सकता
है।
Toolbox: Toolbox Visual Studio (VB) IDE का
एक महत्वपूर्ण हिस्सा
है। यह user interface design करने मे
मदद करता है।
यह window Tools जिन्हे windows control कहते है
उन्हे दिखाता है।
यह drag & drop method को support कर windows controls को
windows form मे प्रयोग करने की
सुविधा प्रदान करता है।
Toolbox मे windows मे प्रयोग
होने वाले सभी
प्रकार के controls उपस्थित होते
हैं। Toolbox को दिखने
के लिए View menu मे
Toolbox या Ctrl + w + x key के द्वारा
भी दिखाया जा
सकता है। Toolbox मे
controls की संख्या ज्यादा होने
के कारण इसे
category मे बांटा गया है।
सभी categories अलग अलग
प्रकार के controls को contain करती
है। user इन categories पर click कर उन्हे
show या hide कर सकता
है। Toolbox मे display होने वाले
controls पर double click या drag कर form को
design किया जा सकता
है। इसमे controls के
नाम और उनका
icon दोनों दिखाई देते हैं।
कुछ windows controls निम्न लिखित हैं।
-
·
Common Windows Controls: Button, Textbox, Label, checkbox, combo box,
list box, link label, picture box, radio button etc.
·
Data: dataset, data grid, Table adapter etc.
·
Containers: group box, panel etc.
·
Menu & toolbars: Menu, Toolbar, Status Bar etc.
Form Designer: Visual Studio मे
Designers का महत्वपूर्ण स्थान है।
यह designers GUI बनाने मे मदद
करते है। visual studio मे
कई प्रकार के
designers पाये जाते हैं
जैसे windows form designer,
web form designer, database designer etc. Windows form Designer Windows Form को design करने मे
मदद करता है।
इसका प्रयोग windows के
लिए User Interface बनाने के लिए
किया जाता है।
इसमे एक form दिखाई
देता है जिसमे
के form के सभी
हिस्से दिखाई देते है
जैसे title bar, control box,
icon etc. इससे form को resize करके उसे
बदला जा सकता
है। यह drag & drop की
सहायता से controls के add किया
जा सकता है
और उन्हे move कर
arrange किया जा सकता
है। इसमे controls को
बिना प्रयोग किए
उनके लिए code नहीं
लिखे जा सकते
हैं। windows form को दिखने
के लिए view menu , solution explorer या Shift + F7 key का प्रयोग
करते है।
Thanks
ReplyDelete